गुना की चारो विधानसभा सीट पर 17 नवंबर को होगा मतदान

गुना- चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। प्रशासन ने चुनाव कराने को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में वर्ष 2018 में 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ था।

वर्तमान में जिले में 2 सीट कांग्रेस और 2 सीट भाजपा के पास हैं। 2023 के चुनाव के लिए भाजपा ने पहले ही चांचौड़ा और राघोगढ़ सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। चांचौड़ा से प्रियंका मीना और राघोगढ़ से हीरेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने अभी तक किसी भी सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

 

मतदान- 17 नवंबर. परिणाम- 3 दिसंबर

 

जिले में इस बार 9.34 लाख मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमे 4.84 लाख पुरुष और 4.50 लाख महिला मतदाता हैं। 2018 के मुकाबले इस बार जिले में 1.20 लाख मतदाता बढ़े हैं। 43 हजार से ज्यादा युवा मतदाता पहली बार वोट करेंगे। सबसे ज्यादा वोटर चांचौड़ा विधानसभा में है। बमोरी विधानसभा में 1.9 लाख, चांचौड़ा में 2.37 लाख, गुना में 2.35 लाख और राघोगढ़ में 2.36 लाख मतदाता हैं।

 

इस बार 43,868 युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष 25295, महिला 18572 तथा 1 थर्ड जेण्‍डर शामिल हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत 6,221 पुरूष तथा 4,348 महिला इस प्रकार कुल 10,569 नए मतदाता वोट करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 29-गुना(एससी) अंतर्गत 5162 पुरूष तथा 4225 महिला इस प्रकार कुल 9,387 युवा मतदाता एप्ने मताधिकार का उपयोग करेंगे। विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 6,857 पुरूष तथा 5,138 महिला इस प्रकार 11,995 मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 7,055 पुरूष, 4,861 महिला एवं थर्ड जेण्‍डर 1 इस प्रकार कुल 11,917 युवा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

 

जेण्‍डर रेश्‍यो की बात की जाये तो जिले का जेण्‍डर रेश्‍यो 929 है। विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत 942, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत 941, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 915 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 920 है। इसी प्रकार जिले का ईपी रेश्‍यो 60.81 है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र बमोरी अंतर्गत 59.34, विधानसभा क्षेत्र गुना (एससी) अंतर्गत 64.33, विधानसभा क्षेत्र चांचौड़ा अंतर्गत 59.62 तथा विधानसभा क्षेत्र राघौगढ़ अंतर्गत 60.14 है।

 

जिले में 80+ बुजुर्ग मतदाताओं की कुल संख्‍या 7,860 हैं। इनमे पुरूष 3,246 तथा महिला 4,614 मतदाता है। विधानसभावार विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत पुरूष 807, महिला 1252 कुल 2059, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत पुरूष 773, महिला 904 कुल 1677, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत पुरूष 936, महिला 1360 कुल 2296 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत पुरूष 730, महिला 1098 कुल 1828 के 80+ बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!