नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज एमपी रायसेन
लोकेशन:- रायसेन
रायसेन जिले के रोजगार सहायक सचिव और पंचायत सचिवों ने भी शनिवार 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रितेश तिवारी ग्राम रोजगार सहायक केके धाकड़ राजेश इमली भगवत धाकड़ भगवत सिंह ठाकुर हिम्मत सिंह लोधी ने बताया कि मध्य प्रदेश के 23000 ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सचिव हड़ताल पर चले गए हैं 2 दिन पहले भी 7 सूत्री मांगों को लेकर उन्हें जिला पंचायत के सीईओ अंजू पवन भदोरिया और कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा था ।जिसमें अपनी मांगों को लेकर उल्लेख किया था।
यह है उनकी प्रमुख मांगें…..
जिला संवर्ग सहायक सचिवों को संविलियन का नियमित किया जाए। वेतन सहायक सचिव के समकक्ष किया जाए। वेतन दिव्य दृष्टि पंचायत सचिवों के सम्मान किया जाए। ग्राम रोजगार सहायक सचिवों की स्थानांतरण नीति जल्द लागू की जाएआदि शामिल हैं।
Leave a Reply