इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन/देवास
इंदौर मे आयोजित म.प्र. के सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर में अमलतास के चिकित्सकों ने दी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं ।
देवास – स्वच्छता के बाद अब इंदौर को स्वास्थ्य की राजधानी बनाने की शुरुआत हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 1,2 और 3 के रहवासियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए रविवार को कनकेश्वरी मैदान में प्रदेश का सबसे बड़ा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।इस स्वास्थ्य शिविर के मुख्यअतिथि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रहे। शिविर में अमलतास अस्पताल के जाने माने चिकित्सक शामिल हुए।जहां 700 से डॉक्टर और तीन हजार स्वास्थ्यकर्मी और कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई है।जिसमे अमलतास अस्पताल के कैंसर, हृदय, किडनी, लीवर, मस्तिष्क आदि के विशेषज्ञ डॉक्टर और सर्जन एवं स्वास्थ्य प्रणाली के अंतर्गत होम्योपेथिक ,एलोपेथिक, आयुर्वेदिक, योग आदि पद्धति से मरीजों को मार्गदर्शन दिया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में एक लाख से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर ही चिकित्सको द्वारा उनको दवा का वितरण भी किया ।एवं गंभीर बीमारियों के आपरेशन भी होना है, जिन्हें पुरानी बीमारी है या जिन्हें आपरेशन की आवश्यकता है, उनका इलाज भी आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनान्तर्गत निशुल्क किया किया जायेगा | शिविर में जांच कराने वालो की भारी भीड़ भी कनकेश्वरी मैदान में जुट गई। अमलतास समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. के. पीठवा, सी.ओ.ओ. , निदेशक डॉ. प्रशांत, डॉ. मनीष शर्मा ने स्वास्थ्य शिविर के महाअभियान की सराहना की।
Leave a Reply