नरेन्द्र राय Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
स्कूलों में नियमों का पालन नहीं:नवीन मान्यता के लिए भेजी अनुशंसा की जांच हो तो सामने आएंगी कमियां
रायसेन।तहसील रायसेन में शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी की मनमानी के कारण शासन की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले स्कूलों की भी नवीन मान्यता के लिए अनुशंसा भेजी गई है। यदि उसकी दोबारा से सही तरीके से जांच हो तो उसमें अनियमितता निकल कर सामने आ सकती हैं। अधिकारियों द्वारा जांच की जाए तो अधिकांश स्कूल ऐसे हैं जो आधे भी नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन स्कूलों की भी अनुशंसा की गई जिनका न तो किरायानामा है न निजी भवन हैं ओर न खेल ग्राउण्ड व खेलकूद की सामग्री है। यहां तक की बीएड डीएड डिग्रीधारी योग्य शिक्षक तक नहीं हैं।
निजी स्कूल संचालक अपनी मान्यता के लिए जिन शिक्षकों का बायोडाटा, बीएड, डीएड लगाया जाता है। वह उक्त स्कूल में पढ़ाते ही नहीं हैं। केवल मान्यता के लिए ही कागजी पूर्ति के लिए ही उनका बायोडाटा लगाया जाता है। इस संबंध में बीआरसी सांची से पूछा गया कि कितने स्कूलों की अनुशंसा की है। तो उनका जवाब था कि बीएसी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जब बीएसी से बात की तो उन्होंने जिला प्रभारी से जानकारी लेने की बात कही।
Leave a Reply