शक्कर कारखाना चालू करने की मांग,खाद को पंचायत स्तर पर दो, बाइक रैली से जिला मुख्यालय पहुंचे सैंकड़ों किसान

वर्षों से बंद पड़े शक्कर कारखाने को चालू करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जिले और क्षेत्र के किसानों द्वारा लगातार कारखाने को चालू करने की मांग विभिन्न मंचों से उठाई जा रही है। इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय पर बाइक रैली और अन्य वाहनों के माध्यम से सैंकड़ों किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और नारायणपुरा शक्कर कारखाना को चालू करने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को उठाया गया। शक्कर कारखाना चालू करो संघर्ष समिति द्वारा जगह-जगह बैठकें कर इस रैली की तैयारी महीने भर से की जा रही थी। जंजाली चौराहे से शुरू हुई बाइक रैली में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक गांवों के किसान 200 से अधिक बाइकों व चार पहिया वाहनों के माध्यम से रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे जिन जिन जगहों से रैली निकली वहां किसानों का स्वागत हुआ। वहीं रास्ते भर से किसान रैली में जुड़ते चले गए।
शक्कर कारखाना चालू करो संघर्ष समिति एवं किसानों ने बताया कि शक्कर कारखाना जो पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है, उसका चालू होना आज किसानों की मूलभूत जरूरत बन चुका है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जन सेवकों को इस कारखाने को चालू करने का प्रयास करना चाहिए। आज जब किसान परेशान हो रहे हैं, सुखा के कारण उनकी फसले बर्बाद हो रही हैं। ऐसी स्थिति में अगर गन्ने की फसल होती तो उन्हें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं शक्कर कारखाने को शुरू करने की मांग के अलावा किसानों को समय पर पर्याप्त खाद, बीज, बिजली उपलब्ध कराने व फसल का बाजिब दाम देने, जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर पर्याप्त बीमा व मुआवजा देने जैसी अनेक मांगों को किसानों द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष रैली के माध्यम से उठाया गया










Leave a Reply