*आरोपियों से 315 बोर के दो देशी कट्टा एवं 02 जिंदा राउण्ड बरामद*

गुना।जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा अंतर्राज्यीय बॉर्डर नाका चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को अवैध देशी कट्टों व दो जिन्दा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितंबर की शाम जिले के धरनावदा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्राज्यीय बॉर्डर चैकिंग पोस्ट ग्राम लक्ष्मणपुरा नाके पर वाहन चैकिंग की जा रही थी । इस दौरान पुलिस को राजस्थान तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया, जिसने पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस मुड़कर दौड़ लगा दी, परंतु पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम अजय पुत्र रामचरण पारदी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा का होना बताया । जिसके पुलिस को देखकर इस तरह से भागने पर पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर जिसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर में 315 बोर का एक देशी कट्टा खुरसा हुआ मिला, जिसे चैक करने पर उसमें एक राउण्ड लोड पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा अनलोड कर विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी अजय पारदी को गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 413/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
इसी प्रकार दिनांक 30 सितंबर 2023 की शाम को ही अंतर्राज्यीय बॉर्डर चैकिंग पोस्ट ग्राम लक्ष्मणपुरा नाके पर चैकिंग के दौरान धरनावदा थाना पुलिस द्वारा अपनी दूसरी कार्यवाही में आरोपी करण पुत्र राजपाल पारदी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धरनावदा को भी 315 बोर के एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड सहित गिरफ्तार कर जिसके विरुद्ध धरनावदा थाने में अप.क्र. 414/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
धरनावदा थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि जय सिंह निगम, प्रधान आरक्षक अमित तोमर एवं आरक्षक राकेश गुर्जर की उल्लेखनीय भूमिका रही है । इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरूष्कृत किया जा रहा है ।










Leave a Reply