स्वच्छ भारत अभियान के तहत,डाकघर अधिकारियों एवम कर्मचारियो द्वारा स्वच्छता रैली का किया आयोजन।साथ ही किया पधारोपण।
शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्धारित गतिविधियों अंतर्गत प्रवर अधीक्षक डाकघर एवम प्रधान डाकघर खंडवा के अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति आम जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता के संदेशो की तख्तियाँ एवम बैनर के साथ स्वच्छता के नारे लगाते हुये एक जन जागरूक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया । इस रैली को श्री जैपाल सिंह राजपुत प्रवर अधीक्षक डाकघर खंडवा संभाग द्वारा हरी झंडी देकर प्रधान डाकघर से रवाना की गई। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक श्री राजपुत ने सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी जिसमें सभी को संकल्प दिलाया कि वे अपने कार्यस्थल, निवास स्थल, गली मोहल्लों और अपने शहर को स्वयं स्वच्छ रखते हुये कम से कम 100 लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया । यह रैली प्रधान डाकघर से प्रारंभ होकर स्वच्छता और देशभक्ति के नारों के साथ बॉम्बे बाजार मे भ्रमण कर प्रधान डाकघर में समापन की गई। इस रैली के उपरांत प्रधान डाकघर के गार्डन में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का भी संदेश दिया गया। इस अवसर पर श्री दीपक अग्रवाल पोस्ट मास्टर खंडवा, श्री सचिन पालीवाल डिप्टी पोस्ट मास्टर एवम पोस्टमेन स्टाफ इत्यादि उपस्थित रहे।।











Leave a Reply