सफल आयुष्मान सेवा के पांच वर्ष पूर्ण पर अमलतास अस्पताल में हुआ कार्यक्रम

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

 

सफल आयुष्मान सेवा के पांच वर्ष पूर्ण पर अमलतास अस्पताल में हुआ कार्यक्रम |

 

देवास – शासन की महती योजना आयुष्मान भारत “निरामयम“ योजना के सफलतम पांच वर्ष पूर्ण होने पर अमलतास अस्पताल द्वारा वार्षिक उत्सव के रूप में दिनांक 23 सितम्बर 2023 को आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ दिवस का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों ने परिचर्चा में योजना के लाभ और इसमें क्या क्या नवीन परिवर्तन हुवे है के बारे में बताया गया एवं लाभान्वित हितग्राहियों , मरीजों ने यंहा की बेहतर ईलाज सुविधा हेतु अपने अनुभव साझा किये | मध्यप्रदेश में यह योजना लागु होने के कुछ दिन बाद ही अमलतास अस्पताल में जन स्वास्थ्य लाभ के लिए लागु कर दी गई और अभी तक निरंतर आयुष्मान योजना से अभी 39000 मरीज लाभान्वित हो चुके है जिसमें हार्ट, केंसर , मस्तिष्क एवं रीड की हड्डी , किडनी , पथरी जेसी बड़ी एवं जटिल बीमारियों का सफल ईलाज शामिल है एवं इसमें बड़ी बड़ी सर्जरी एवं ऑपरेशन योजना की सफलता को दर्शाता है | ग्रामीण इलाको में भी जो इस योजना के लाभ से वंचित है उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ मिले एवं इस योजना के अंतर्गत आये मरीजो को बेहतर से बेहतर ईलाज मुहैया हो यही एकमात्र लक्ष्य है एवं जिन बीमारियों का ईलाज आयुष्मान पैकेज में हमारे पास नहीं है उन्हें भी जल्द चालू किया इस हेतु भी शासन से आग्रह किया गया ताकि मरीज को उस बिमारी का ईलाज भी यही मिल जाये | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम बांगर के सरपंच श्री दिलीप जाट का स्वागत चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ए.के. पिठवा द्वारा किया गया | अमलतास अस्पताल के आयुष्मान विभाग के हेड श्री सतीश उपाध्याय द्वारा बताया गया की इस योजना में नवीन परिवर्तन के साथ आभा (ABHA) कार्ड भी हमारे अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं चिकित्सको के बनाये गए है एवं अब सभी मरीजों के ABHA कार्ड भी बनाये जा रहे कार्यक्रम में अस्पताल के सी.ओ.ओ. डॉ. जगत रावत , डॉ. मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष देवेन्द्र दुबे के साथ साथ सभी मिडियाकर्मी , सभी चिकित्सा स्टाफ, आयुष्मान स्टाफ एवं अस्पताल स्टाफ एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन सम्मिलित थे |

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!