रायसेन से नरेंद्र राय Sj न्यूज़ एमपी
गेंहू के दाने की चमक पड़ेगी फीकी:हल्की बारिश तो कुछ स्थानों पर गिरे ओले, आंधी से खेतों में फसलें हुईं आड़ी,किसानों को है सर्वे का इंतजार
एंकर रायसेन।बुधवार से एक बार फिर मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश के साथ जिला मुख्यालय सहित और इसके आसपास के कुछ गांवों में ओले गिरे थे। मंगलवार शाम को आसमान पर बादल छाने लगे थे। शाम 6.30 बजे के लगभग नगर में हल्की बारिश शुरू हो गई। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश के साथ आंधी भी चली। तेज आंधी के कारण खेतों में खड़ी फसलें आड़ी हो गईं। आंधी बेमौसम बारिश सेखनपुरा कटारिया कौड़ी बारला परवरिया अर वरिया गिरवर सनखेड़ी कोटरा चांदना पगनेश्वर मेंढकी सहित अन्य 40 से ज्यादा गांवों में फसलों को नुकसान बताया जा रहा है।
खेतों में कटी गेंहू चना फसल को भारी नुकसान….
इस समय किसान की रबी सीजन की गेंहू चना मसूर आदि फसलों की कटाई और इन्हें त थ्रेसरों से निकालने का काम कर रहे हैं। यही कारण है कि इस समय खेतों में कटी फसलें पड़ी हैं। किसान मसरूर बेग इरशाद बेग मिर्जा मसर्रत बेग एडवोकेट तलत खान नितिन मालवीय मलखान सिंह लोधी नबल सेन गिरवर के निरंजन सिंह यादव शिब्बू बघेल ने बताया कि बारिश से इन सभी फसलों को नुकसान हुआ है। इन फसलों को सुखाना जरूरी हो गया है। यदि मौसम नहीं खुला तो नुकसान बढ़ सकता है। बारिश के कारण दाने की चमक फीकी पड़ जाएगी। इसका सीधा असर इसके भाव पर पड़ेगा।
Leave a Reply