राज्य शिवसेना की बैठक आयोजित, विधानसभा चुनाव की बनाई रणनीति, विनोद सोनी को मनोनीत किया जिला शिवसेना प्रमुख, बधाई का लगा तांता
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन।मंगलवार को सागर रोड़ स्थित होटल आकाश में राज्य शिवसेना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में शिव सैनिकों ने सर्वसम्मति से विनोद सोनी को जिला शिव सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है।बैठक में किशोर चौकसे, शिवसेना के प्रदेशाध्यक्ष राहुल साहू, भोपाल नगर प्रमुख राम नरवारे, भोपाल जिला प्रभारी बलवन, विदिशा जिला शिवसेना प्रमुख डॉ ब्रजेन्द्र सेन विदिशा जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश यादव ,विनोद सोनी शिवसेना जिला महामंत्री विवेक ठाकुर गब्बर मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित…..
राज्य शिवसेना के वरिष्ठ नेता किशोर चौकसे ने बताया कि बैठक में उजागर किया कि नारायण कुशवाहा को शिवराज सरकार ने कुश आयोग का अध्यक्ष बना दिया है।लेकिन नारायण कुशवाहा द्वारा विदिशा जिले की शमशाबाद में घुमक्कड़ जाति लोहपीटा समाज के गरीबों की जमीन से बेदखल कर हड़प ली गई है।इन गरीबों से नारायण कुशवाहा ने अवैध लाखों रुपये की वसूली की है।नारायण कुशवाहा की शिकायत शासन स्तर पर की जाएगी।उन्होंने बताया कि बीजेपी की शिवराज सरकार, स्वास्थ्य मंत्री अपने चहेतों को मुफ्त की रेबड़िया बांट रहे है।राज्य शिवसेना पार्टी भ्र्ष्टाचार, घूसखोरी कमीशनखोरी बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर मप्र की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Leave a Reply