क्षेत्रवासियों के आवागमन के लिए छोडा जाये रास्ता,सद्भावना मंच एवं जनमंच सदस्यों ने रेलवे प्रशासन के नाम सौपा ज्ञापन

शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ खंडवा

खंडवा। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 को रेलवे प्रशासन द्वारा विकसित किया जा रहा है इसी के चलते वार्ड क्रमांक 3 पानी की टंकी के पास रेलवे रनिंग रूम के पीछे के रहवासी विगत कई वर्षों से स्वयं के मकानों में निवास करते हैं। क्षेत्रवासियों के आवागमन का एकमात्र रास्ता पानी की टंकी के पास से है, आवागमन का अन्य और कोई मार्ग नहीं है। इस क्षेत्र के पीछे शहर का एकमात्र नाला है जिसमें वर्षा ऋतु के समय क्षेत्र में बाढ़ का खतरा हमेशा बना रहता है। लोगों को रोजमर्रा के जीवन यापन करने हेतु यही रास्ता निकलने का है। परंतु खंडवा जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 6 के उन्नयन कार्य के चलते रेलवे द्वारा बाउंड्री वॉल बनाई जा रही हैै जिससे क्षेत्र के लगभग 250 से 300 परिवार दीवार बनने के बाद खुली जेल में कैद जैसेे हो कर रह जायेगे। क्षेत्रवासियों ने शहर की सामाजिक संस्था सद्भावना मंच और जनमंच को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांग को रेलवे के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का निवेदन किया था। जनमंच के चंद्र कुमार सांड और सद्भावना मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए उन्हें सहयोग की भावना से सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में सेंट्रल रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसके श्रीवास्तव को सद्भावना मंच एवं जनमंच सदस्यों ने क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में एक ज्ञापन सौंपाा गया। इसमें रेलवे विभाग से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दीवार से रास्ता देने की मांग रखी। सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने ज्ञापन का वाचन किया तथा क्षेत्रवासियों की उक्त समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। ज्ञापन सौंपने के दौरान मंच के प्रमोद जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, चंद्र कुमार सांड, निर्मल मंगवानी, मुरली कोडवानी, कमल नागपाल, गणेश भावसार, सुंदरलाल महाजन, एन के दवे, कमलेश महाजन आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!