मणिपुर में हिंसा का सड़कों पर उतरकर विरोध : युकां ने निकाला मशाल जुलूस मोदी सरकार होश में आओ के जमकर लगाए नारे
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन
रायसेन।देश के मणिपुर में लंबे समय से चल रहा हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। युवा कांग्रेस ने शहर में शाम को मुख्य मार्ग से मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया। यह जुलूस युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा और युकां प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार के नेतृत्व में निकाला गया।
जुलूस से पहले शहर के सागर-भोपाल तिराहे पर सभा भी रखी गई। इस आमसभा में युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि मणिपुर में हिंसा का तांडव चल रहा है। इससे हजारों बेगुनाह लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे मणिपुर में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त बना हुआ है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह को जरा सी फुर्सत नहीं है प्रभावितों के आंसू पोछने उन्हें राहत देने की।आम सभा के बाद मशाल जुलूस निकाला गया जो सागर तिराहे से शुरू होकर महामाया चौक स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचकर समाप्त हुआ।।
इस मशाल जुलूस के विरोध में युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, प्रदेश सचिव रूपेश तंतवार, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष उमर खान, संदीप मालवीय, अज्जू महाराज, असलम खान, राजू माहेश्वरी जावेद कदीर,रमाकांत मीणा, ऋषभ जैन,कमलेश पासी, संजीव मनोज शर्मा, आशीष दीवान, टाइगर कुरेशी, जफर खान, वेद मीणा, अंकित शर्मा, गगन दीक्षित,गगन सक्सेना, राजा लोधी, विशाल कुशवाह, अंकित समाधिया, अमज़द खान,पुरषोत्तम लोधी, विनोद धाकड़,दुर्गेश खरे साहब, संजय विश्वकर्मा,शुभम ठाकुर, राजकुमार मीणा,अबरार नाना, इंद्रजीत अहिरवार एवं काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।










Leave a Reply