स्वास्थ्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में चिलवाहा में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रमआयोजित

स्वास्थ्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में चिलवाहा में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रमआयोजित

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन।साँची सीट के विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिले के ग्राम चिलवाहा में आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सामग्री वितरण कार्यक्रम का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाकर, साड़ी और पानी की बॉटल प्रदान की गईं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहन तेंदूपत्ता इकठ्ठा करने के लिए सुबह-सुबह जल्दी ही जंगलों में नंगे पाव चले जाते हैं। नंगे पांव होने की वजह से तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैरों में कांटे चुभने एवं छाले पड़ने सहित अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सभी कठिनाईयों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को जूते, चप्पल, साड़ियां, पानी की बॉटल, छाता तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएफओ सामान्य वन मण्डल रायसेन विजय कुमार ने बताया कि
जिले में वन मंडल रायसेन अंतर्गत कुल 39610 परिवार तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं जिनके लिए शासन द्वारा निर्धारित कुल संग्रहको को ₹200 प्रति छाते के मान से रुपए संग्रहको के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को एक जोड़ी जूता, एक जोड़ी चप्पल, एक पानी की बोतल और परिवार की प्रत्येक महिला सदस्यों को साड़ी वितरित की जा रही है। इसके लिए जिला यूनियन रायसेन से 39610 पानी की बोतल, इतनी संख्या में जूते एवं चप्पल तथा 49950 साड़ियां वितरित की जाने का लक्ष्य है। जिले में 7 सितम्बर से विभिन्न समितियों में कार्यक्रम आयोजित कर तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुका सहित सामग्री वितरित की जा रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!