राजाराम धाकड़ की रिपोर्ट
अशोकनगर में बैंक मित्रों का हुआ सम्मेलन*
*सरकार ने बैंक मित्रों को किया अनदेखा* हो रहा शोषण जिससे मध्यप्रदेश बैंक मित्र यूनियन के तत्वाधान में जिला अशोकनगर में बैंक मित्र यूनियन का गठन किया गया जिसमें सभी ब्लॉक से कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी बैंक मित्रों ने अपनी अपनी तहसील ब्लाक से *अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव* का चयन किया एवं सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें बैंक मित्रों ने अपनी निम्न मांगों को रखा
1, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी द्वारा 2014 में घोषणा की गई थी कि सभी बैंक मित्रों को ₹5000 पर माह का वेतनमान दिया जाएगा जो कि अभी तक नहीं मिला है
उस हिसाब से आज बढ़ती महंगाई को देखते हुए सभी बैंक मित्रों को 18000 रुपए पर माह वेतनमान सुनिश्चित किया जाए
2, सभी बैंक मित्रों का मानदेय एक होना चाहिए जोकि 0.05% हो एवं समय पर मिलना चाहिए
3, सभी बैंक मित्रों का इंश्योरेंस किया जाए जो की 50 लाख तक होना चाहिए
जिसमें 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए
4, सभी बैंक मित्रों को बैंक से जोड़ा जाए ना कि किसी थर्ड पार्टी कंपनी से, कंपनी 30 से 40 परसेंट तक बैंक मित्रों का कमीशन बीच में खा रही हैं | जो की बैंक मित्र की मेहनत का पैसा होता है |
और भी ऐसी ही कई समस्याओं का निरंतर सामना करने के बाद सभी बैंक मित्र त्रस्त हो गए हैं, एवं एक जुट होकर कर यूनियन का गठन करके सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कर रहे हैं । कई जिलों में ज्ञापन दे रहे हैं एवं बैंक और कंपनी से जो अनादिकृत मानसिक,प्रताड़ित किया जाता है ।
इसी क्रम में आज जिला अशोकनगर में कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी ब्लॉकों से आए बैंक मित्रों द्वारा यहां अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर एक दूसरे के साथ बातचीत की गई और उनसे कैसे निपटना है उसके बारे में अपने-अपने विचारों को साझा किया गया *इन समस्त मांगों को लेकर बैंक मित्र यूनियन द्वारा मंगलवार को जिला अशोकनगर के कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा जाएगा*
Leave a Reply