अगले हफ्ते तक मौसम रहेगा मेहरबान भोपाल-नर्मदापुरम सहित 22 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट

*अगले हफ्ते तक मौसम रहेगा मेहरबान*

 

भोपाल-नर्मदापुरम सहित 22 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट

 

भोपाल। MP Weather Update: बीते पखवाड़ा सूखा बीतने के बाद मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान हो चला है। रविवार को कई जिलों में तेज बारिश के साथ आज भी आईएमडी ने भोपाल—नर्मदापुरम सहित 22 जिलों में तेज बारिश का आॅरेंज एलर्ट जारी किया है। मौसव विज्ञानियों के अनुसार 11 से 12 सितंबर को एक नया वेदर सिस्टम फिर एक्टिव होगा। जो 18 से 20 सितंबर के बीच फिर से जोरदार बारिश कराएगा। यानि अगले सप्ताह तक मानसून मेहरबान रहेगा।

अगले 24 घंटे में जिलों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, हरदा, राजगढ़, सागर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, निवाड़ी और रीवा जिले में जिन जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। तो वहीं इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में

मुरैना में 17, तामिया में 14, परासिया में 10, पेटलावद में 10, नर्मदापुरम में 10, ताल में 9, आलोट में 9, बजाना, अलीपुर, इटारसी में 8 पचमढ़ी में 8, सीतामऊ में 7, गोहरगंज में 7, बैराड़ में साथ गौरिहार में 7, छतरपुर में 7, छिंदवाड़ा में 7, सौसर में 6, कटनी में 6, पलेरा में 6, खरगापुर में 6, इंदरगढ़ में 6 ,राहतगढ़ में 6, राजगढ़ में 6, बुधनी, रायसेन, सीहोर, देपालपुर, बनखेड़ी, नागदा, गैरतगंज, भोपाल, अरेराज, अगर, पिपरिया, झंडा, इछावर, बड़ी, गौतमपुरा, अंबादेवी, उमरेड, गाडरवारा और बरैली में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

वर्षा का पूर्वानुमान

 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, भिंड, पटना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

इन जिलों में गरज चमक की संभावना

 

अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी को छोड़कर पूरे प्रदेश में घर चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में माध्यम से भारी बारिश

शिवपुरकलां, रायसेन, गुना, ग्वालियर, विदिशा, नर्मदापुरम, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, शिवनी, कटनी में माध्यम से भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

 

इतनी गति से चलेंगी हवाएं

 

मौसम विभाग के संभावित पूर्वानुमान के अनुसार आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी। कहीं—कहीं गरज—चमक की संभावना है। हवा की औसत गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 30 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!