लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से ली उपचार,स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी,मरीजों से बोले डॉक्टर नर्सें समय पर ड्यूटी पर आते हैं
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन
रायसेन।प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में जाकर भर्ती मरीजों से उनके वन टू वन स्वास्थ्य तथा उपचार संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत कर जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मरीजों से डॉक्टरों के नियमित चेकअप के लिए आने, समय पर नर्सो के ड्यूटी पर आने, दवाईयां मिलने, भोजन ,नाश्ता मिलने और साफ-सफाई के बारे में पूछा। जिस पर मरीजों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं सुविधाओं की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी को धन्यवाद दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा मरीजों से आयुष्मान कार्ड बने होने के संबंध में पूछे जाने पर मरीजों ने बताया कि उनके आयुष्मान कार्ड बने हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सांची सिविल अस्पताल, सलामतपुर स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य गांवों के स्वास्थ्य केन्द्रों में वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य ,उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री , सिविल सर्जन डॉ अनिल ओड, डीपीएम डॉ शिखा शराबगी ,आरएमओ डॉ विनोद परमार मेडिकल ऑफिसर डॉ एमएल अहिरवार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।










Leave a Reply