मटकी फोड़ प्रतियोगिता:भोपाल की टीम बनी विजेता, स्वास्थ्य मंत्रीडॉ प्रभुराम चौधरी ने भोपाल की विजेता टीम को किया पुरस्कृत

मटकी फोड़ प्रतियोगिता:भोपाल की टीम बनी विजेता, स्वास्थ्य मंत्रीडॉ प्रभुराम चौधरी ने भोपाल की विजेता टीम को किया पुरस्कृत

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।रायसेन शहर के महामाया चौक पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में माखन फोड़ मटकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बार माखन से भरी मटकी 35 फीट ऊंचाई पर बांधी गई थी ।बाद में इसे 25 फीट पर करने के बाद भोपाल की श्रीधाम टीम के गोविंदाओं ने फोड़ दिया। इस प्रतियोगिता में शहर सहित भोपाल की 12 टीमों ने भाग लिया था। कार्यक्रम रात 9 बजे से शुरू हुआ था जो रिमझिम बारिश के दौरान रात 11 बजे तक चलता रहा।

मां शारदा दरबार समिति महामाया चौक एवं मध्य ग्रुप के तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल भी माखन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता का 51 हजार पुरस्कार समिति द्वारा रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के तौर पर साँची सीट के विधायक व प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी चौधरी शामिल हुए। जिन्होंने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आनंद लिया। इस मौके पर माध्यम ग्रुप रायसेन के प्रमुख जमुना सेन, भाजपा नेता व विधायक प्रतिनिधि बृजेश चतुर्वेदी, एस मुनियन, कृष्ण मोहन चतुर्वेदी,बब्लू ठाकुर मयंक चतुर्वेदी विक्की ठाकुर, सुरेश कुशवाहा गोपालपुर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

भोपाल की श्रीधाम मटकी टीम के गोविंदाओं ने फोड़ी माखन से मटकी ….

माखन फोड़ मटकी प्रतियोगिता में रायसेन शहर के आसपास सहित भोपाल की लगभग एक दर्जन से ज्यादा गोविंदाओं की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें रमासिया, सूरई, सालेरा, वार्ड 14 राहुलनगर की टीम, रामकुंज भोपाल, श्रीधाम माखन मटकी फोड़ टीम भोपाल, सालेरा, सैंडोरा, धनियाखेड़ी,की टीम शामिल थी।

कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में पूरा महामाया चौक खचाखच भरा था। श्रीधाम भोपाल की गोविंदाओं द्वारा भारी मेहनत मशक्कत सेमटकी फोड़ने के बाद अतिथियों द्वारा टीम को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। हम आपको यह बता दें कि हर वर्ष इस मटकी को रमसिया की टीम द्वारा फोड़ा जाता था पर इस वर्ष भोपाल की टीम द्वारा इस मटकी को फोड़ा।श्रीधाम भोपाल के गोविंदाओं द्वारा इनाम जीतने के बाद ढोलनगाडों पर जमकर जश्न मनाया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!