यादव समान नेे निकाला भगवान श्रीकृष्ण का चल समारोह
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर किया गया आयोजन, अनेको स्थानो पर हुआ चल समारोह का स्वागत, बरसते पानी में निकला चल समारोह

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन सिलवानी
रायसेन जिले के सिलवानी नगर में यादव समाज के द्वारा शुक्रवार को
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य चल समारोह निकाला गया। जो कांठिया मंदिर परिसर से पूजन अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुआ। जो कि नगर के शिवाजी नगर, पुराना बस स्टेण्ड, गांधी चौक, बजरंग चौराहा, आजाद मार्केट, बुधवारा बाजार, होली चौक, शनिचरा पुरा आदि स्थानो से होता हुआ जमुनिया पुरा स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर पहुंचा। जहां पर विधि विधान के साथ चल समारोह का
समापन किया गया। चल समारोह में शामिल विमान में भगवान श्रीकृष्ण की
प्रतिमा को रख गया था। जिसे कि श्रद्वालु श्रद्वा पूर्वक कंधं पर उठाए जय
जयकार करते हुए चल रहे थे। यहां पर श्रद्वालु धार्मिक भजनो पर नृत्य करते
हुए भाव विभोर होकर चल रहे थे । चल समारोह का नगर परिसर कार्यालय के गेट पर बनाए गए मंच से स्वागत किया गया। यहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय
शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, भाजपा मंडल महामंत्री संजू बनारसी, उपाध्यक्ष लखन चंदेल, हिउस अध्यक्ष नारायण यादव, राजकुमार साहू, राजेंद्र
सोनी,रघुवीर साहू, मोहन साहू आदि के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा
की आरती उतार कर पूजा अर्चना की तथा पुष्प बरसा कर स्वागत किया । इसके
अतिरिक्त काबड़ यात्रा समिति के द्वारा गांधी चौक पर चल समारोह का स्वागत
कर श्रीकृष्ण की मूर्ति की पूजा अर्चना की। इस मौके पर रानू सोनी, पप्पू
यादव, राम स्वरुप यादव,सुषील सोनी आदि मौजूद रहे। बरसते पानी में निकाले
गए चल समारोह का अन्य स्थानो पर भी बनाए गए मंच से समाज सेवियो के द्वारा स्वागत किया गया ।










Leave a Reply