डॉ खान कार्य परिषद सदस्य नियुक्त

उज्जैन। माधव महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं वाणिज्य विभाग संकायाध्यक्ष डॉ मंसूर खान को विक्रम विश्वविद्यालय में कार्य परिषद सदस्य नियुक्त किया। यह नियुक्ति माननीय राज्यपाल व कुलाधिपति द्वारा की गई। इस नियुक्ति पर अतिरिक्त संचालक उज्जैन संभाग डॉ एच एल अनिजवाल, प्राचार्य डॉ जे एल बरमैया , डॉ राकेश ढांड, डॉ केशव मणी शर्मा, डॉ बी एस अखंड, डॉ रवि मिश्रा, प्रो. दीपक ठाकर, डॉ सुरेश मकवाना, डॉ सुनील सूर्यवंशी, डॉ तरुण अग्रवाल, डॉ जी एल खगोड़े ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।










Leave a Reply