6 अप्रैल को युवा मोर्चा की सभी मंडलों में युवा चोपाल
युवा मोर्चा की जिला बैठक संपन्न

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

6 अप्रैल को युवा मोर्चा की सभी मंडलों में युवा चोपाल
युवा मोर्चा की जिला बैठक संपन्न
गुना। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला गुना की आगामी कार्यक्रमों के निमित्त भाजपा कार्यालय हाट रोड पर जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय जी एवं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया गया। बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर एवं 6 अप्रैल को युवा चौपाल को तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। और बैठक में स्थापना दिवस पर सभी मंडलों में सफल कार्यक्रम को लेकर मोर्चा जिला मंत्री आयुस जैन को जिला प्रभारी एवं संचालन समिति अध्यक्ष अभिषेक जैन को नियुक्त किया गया। जिला बैठक में गुना विस्तारक शरद विरथरिया, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य निखिल अरोरा द्वारा भी भाजपा सरकार की जनहितेषी योजना की चर्चा कर संगठन विस्तार पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परेश भार्गव, महेश शाहू, पुष्पेंद्र सेन, ब सागर सिंगल, संगम सोनी सहित युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन मोर्चा जिला महामंत्री रवि गुर्जर ने किया ब आभार केंट मंडल अध्यक्ष विनोद दीवान ने माना। मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री धाकड़ ने बताया की भाजपा प्रदेश नेतृत्व आव्हान पर भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को गुना जिले के सभी 17 मंडलों में युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमे ज्यादा से ज्यादा नवीन मतदाता को जोड़कर भाजपा के रीति नीति के विचारो से अवगत कराया जाएगा। बैठक में आगामी 31 मार्च को सभी मंडलों की बैठके होना तय हुआ। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर हर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं का लाभ मिल रहा हे। हमारे मोर्चा के सभी कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाते हुए हर योजना को घर घर लेकर जाना है और योजना से वंचित वर्ग को लाभ दिलाएं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!