एसडीएम ने विधानसभा चाचौड़ा के सभी AERO, ARO, धाना प्रभारीओं की बैठक ली गई।


एसडीएम ने विधानसभा चाचौड़ा के सभी AERO, ARO, धाना प्रभारीओं की बैठक ली गई

*PSL, शैडो एरिया, शस्त्र लाइसेंस धारियों, inter state & inter district borders 107/116 & 110 की समीक्षा की गई। कुल 282 मतदान केंद्रों में से 95 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है*

 

▪️चुनाव को लेकर संवेदनशील मतदान केंद्रों (क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन) का चिन्हांकन किया गया है….ऐसे मतदान केंद्र जहा विगत 2018 के विधान सभा के चुनाव में 90% से अधिक वोटिंग हुई है एवम किसी एक प्रत्याशी को 75% से अधिक मत मिले है…..ऐसे मतदान केंद्र जहा विगत विधान सभा चुनाव में पुनर्मतदान हुआ है, बलवा, कोई गंभीर घटना हुई है, या मतदान का प्रतिशत 10% से कम रहा है….ऐसे केंद्र को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया जा रहा है।

*कुल 282 मतदान केंद्रों में से 95 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है*

 

▪️8 अंतर रज्जीय बॉर्डर (inter state) रहेंगे, जो सभी राजस्थान की सीमा से लगे है।

ग्राम बड़ागांव, आंख खेड़ी तिराहा, जमोनिया जागीर, टटूजखेड़ी, ग्राम फतेहपुर, उमर थाना एवम् बंजारीकला में inter state बॉर्डर रहेंगे।

बारा एवम झालावाड़ जिले से संबद्ध नाके रहेंगे

 

▪️अंतर जिला (Inter district) नाके 9 बनाए जायेगे।

लटेरी बायपास तिराहा, गैस गोदाम के पास मकसूदनगढ़, बांसखेड़ी, संग्रामपुर, पखरियापुरा, अगर पुरा, मनोहरखेड़ी, पार्वती पुल में 2, इस प्रकार से कुल 9 नाके इंटर डिस्ट्रिक्ट रहेंगे, जो विदिशा जिला, भोपाल जिला, राजगढ़ जिले की सीमा में बनाए जायेगे

 

▪️Inter state (अंतरर्राजीय) पोलिंग बूथ को चिन्हांकित किया गया, कुल 30 मतदान केंद्र राजस्थान सीमा से छूते है, जहां विशेष नजर रखी जायेगी।

 

▪️अंतर जिला (inter district) से लगे मतदान केंद्रों को चिन्हांकित किया गया कुल 28 मतदान केंद्र है।

 

▪️PSL (polling station locations) अर्थात एक परिसर में कितने मतदान केंद्र है, इसकी पहचान की गई, 3 PSL (3 मतदान केंद्र एक परिसर में), 4 PSL का एक परिसर, 5 PSL का एक परिसर एवम् 6 PSL का एक परिसर चिन्हांकित किया गया।

 

▪️चुनाव के दौरान कोटवारों को SPO/पुलिस की पॉवर दी जाती है, इसके लिए सभी कोटवारों के प्रस्ताव भेजे गए।

 

▪️थानावार बंदूक के लाइसेंसी की सूँची लेकर लाइसेंस धारकों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।

 

▪️107/116 एवम् 110 के बॉन्ड ओवर की प्रगति कम हैं जिसे बढ़ाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार एवम थाना प्रभारी को दिए गए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!