खंडवा में पहली बार रेड बाल से हुआ टेनिस टूर्नामेंट – राष्ट्रीय खेल दिवस पर निमाड़ क्लब में जिला स्तर का टेनिस टूर्नामेंट, आज होंगे फायनल मैच

खंडवा से ब्यूरो चीफ शेख आसिफ SJ न्यूज एमपी

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस दिन खेल और युवा कल्याण विभाग और अचीव टेनिस डेवलपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में खंडवा में पहली बार रेड बाल से टेनिस का जिला स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट खेला गया।

जिला खेल अधिकारी आरजी बांगरिया ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में टेनिस प्रशिक्षण केंद्र पर दो दिवसीय लान टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त 2023 को खेल विभाग एवं एटीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में खेल विभाग के टेनिस केन्द्र (निमाड़ क्लब) में आयोजित किया जा रहा है। खेल और युवा कल्याण विभाग के एनआईएस कोच अमीन अहमद ने बताया कि जिला स्तर की टेनिस प्रतियोगिता दो ग्रुप इंटरमिडिएट एवं बिगनर में लिग आधार पर आयोजित की जा रहीं है। खण्डवा में पहली बार बिगनर ग्रुप में मिनी टेनिस, रेड बॉल से टेनिस प्रतियोगिता का अयोजन हो रहा है। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए जिला ओलंपिक संघ के सचिव पियुश शर्मा उपस्थित थे। सोमवार को बिगनर ग्रुप में कुल 16 मैच एवं इंटरमिडिएट ग्रुप में 8 मैच खेले गए 29 अगस्त 2023 को शेष मैच खेले जाएंगे इसी दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!