एकल के तीन दिवसीय नवीन कार्यकर्ता चयन वर्ग का हुआ समापन
जन जाति समाज के बच्चों को पंचमुखी शिक्षा की ज्योति जलाकर एकल कर रहा हे शिक्षित

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

गुना। एकल विद्यालय अभियान के माध्यम से एकल कार्यकर्ताओं द्वारा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे जन जाति समाज के बच्चों को पंचमुखी शिक्षा की ज्योति जलाकर एकल विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का प्राथमिक शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, जागरण व संस्कार नामक पंचमुखी शिक्षा देकर उनका सर्वागीन विकास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत एकल अभियान मध्य भारत भाग का केन्द्र गुना मैं तीन दिवसीय 26 से 28 मार्च तक चलने वाले कार्यकर्ता चयन वर्ग का मंगलवार को टेकरी मंदिर हॉल में समापन किया

। समापन अवसर पर मंगलवार को अतिथियों द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हे पानी की बोटल भेंट की। भाग अध्यक्ष महेश सिंह सोलंकी ने प्रशिक्षण लेने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि जो सीखा है उसको बच्चों के बीच बांटिए।

हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों में पंचमुखी शिक्षा से बदलाव नजर आए और वह भी आगे चलकर अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। समापन सत्र मे मध्य भारत भाग शिक्षा प्रभारी विकास जैन नखराली, भाग अभियान प्रमुख सुखदेव पाल, भाग प्रशिक्षण प्रमुख नारायण सिंह ठाकुर, भाग महिला समिति अध्यक्ष आशा रघुवंशी, गुना अंचल संरक्षक बुंदेल सिंह यादव, गुना अंचल अध्यक्ष मदन सोनी, गुना अंचल महिला अध्यक्ष क्षितिजा कोकाटे सहित अन्य लोगों ने भी वर्ग को संबोधित कर गांव के सर्वागीन विकास की बात कहीl भाग शिक्षा प्रभारी श्री जैन ने बताया एकल द्वारा पर्यावरण को बचाने मुहिम चलाई जा रही। जल, जंगल और वनों में पाई जाने बाली औषधियों को बड़वा देने उन्हे जागरूक किया जा रहा हे। इसके साथ ही एकल द्वारा धर्मांतरण रोकने पर भी विशेष प्रयास किया जा रहा है। एवं जनजाति समाज के बीच पहुंचकर उन्हें उर्वरक खेती को बड़वा देते हुए गोबर एवं केचुआ युक्त खाद से अच्छी पैदावार करने हमारे एकल कार्यकर्ता गांव गांव प्रचार प्रसार कर रहे हे। इस मौके पर अंचल अभियान प्रमुख पप्पू सिंह बंजारा, नारायण सिंह, ग्राम स्वराज मंच प्रमुख पप्पू सिंह सहित सात अंचल जिसमें गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, रायसेन, मुरैना, डबरा, श्योपुर अंचल के नवीन कार्यकर्ताओं ने तीन दिवसीय आवासी प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!