मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
चेतना साधकों ने किए शिवपुरी स्थित सिद्धेश्वरी माता के दर्शन
गुना। चेतना समूह द्वारा चैत्र नवरात्रि ओं में आयोजित 19 वे बिशेष साधना शिविर के छठे दिवस में बोलते हुए साधना शिविर के मार्गदर्शक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रियो का षष्ठम दिवस देवी कात्यायनी को समर्पित है, देवी कात्यायनी की आराधना से साधक का जीवन अज्ञान के अंधकार से दूर हो कर बुद्धि, विवेक , व ज्ञान का प्रकाश से आलोकित होता है, मां स्कंद देवी जीवन मे अज्ञान का अंधकार दूर कर ज्ञान का प्रकाश प्रदान करती है, अतः हमारे जीवन से अज्ञान रूपी अंधकार के दूर हो और ज्ञान रूपी प्रकाश से आलोकित हो इस हेतु देवि कात्यायनी की आराधना जरूरी है। इस सत्र की बिशेष प्रस्तुति में आज पंचम चक्र विशुद्धी चक्र पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
चेतना साधक विकास जैन नखराली ने बताया की चेतना समूह द्वारा चैत्र नवरात्रिओं में आयोजित बिशेष साधना शिविर में उपस्थित सभी साधकों ने प्रतिवर्ष की भांति सिद्ध पीठों के दर्शन के क्रम में शिवपुरी स्थित सिद्धेश्वरी राज राजेश्वरी माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही बिशेष साधना शिविर के सप्तम दिवस में बोलते हुए साधना शिविर के मार्गदर्शक श्री अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रियो का सप्तम दिवस देवी कालरात्री को समर्पित है, देवी कालरात्री की आराधना से साधक के जीवन में कठिन और बिषम परिस्थितियों का सामना करने की शक्ति व सामर्थ्य प्राप्त होती है। मां कालरात्रि की कृपा से जीवन मे कभी कोई बिषम ,कठिन अथवा अप्रिय स्थिति आती ही नही है ,और कभी कोई बिषम या कठिन स्थिति आती भी है तो हम अत्यंत सरलता और सहजता से उसका सामना करने में सक्षम होते है। अतः हमारे जीवन से कठिन, बिषम , व अप्रिय स्थितियों से सुरक्षा एव सामना करने हेतु देवि कालरात्री की आराधना आवश्यक है। बिशेष प्रस्तुति.क्रम में आज भैया ने ऊर्जा चक्रों में आज्ञा चक्र के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला।
Leave a Reply