इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन
मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का जश्नभाट पचलाना की चापाखेड़ा चौकी के नवागत चौकी प्रभारी एसआई सन्तोष यादव ने किया झण्डा वंदन चौकी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सजाया गया था सुबह 7 बजे चापा खेड़ा प्रभारी शन्तोष यादव ने झंडावंदन किया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। जिसके बाद थाना सन्तोष यादव ने सभी की स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।उन्होंने कहा की इस तिरंगे के लिए कई वीरों ने अपना बलिदान दिया है। कई शहीदों ने अपनी शहादत से इस तिरंगे की आन-बान और शान बनाए रखी है तो हमें सबसे पहले इसे भी पूजना चाहिए। तिरंगे का सम्मान बहुत ही जरूरी है। उसके बाद सरकारी स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर पहूँचे वहाँ स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों की तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसके बाद प्रभारी संतोष यादव ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कहा की तिरंगा देश की आन, बान, शान है। 77वें स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव पर उन्होंने बच्चों को समझाइश देकर बताया हम हमारे वीर शहीदों और सैनिकों के बलिदान को याद रखें, जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए। तभी हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वह अपनी जिम्मेदारी समझे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ,अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।साथ ही चापा खेड़ा चौकी प्रभारी शन्तोष यादव ने नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, प्रधान आरक्षक अशोक कटारा, आरक्षक दीनदयाल, आरक्षक अजय द्वारा झण्डा वंदन के समय मौज़ूद रहे
Leave a Reply