भाजपा के खंडवा नगर के कुशाभाऊ ठाकरे एवं अटल बिहारी वाजपेई मंडल की संयुक्त मंडल कार्यशाला हुई आहूत

खंडवा से शेख आसिफ Sj न्यूज़ एमपी

भाजपा के खंडवा नगर के कुशाभाऊ ठाकरे एवं अटल बिहारी वाजपेई मंडल की संयुक्त मंडल कार्यशाला हुई आहूत

खण्डवा। भारतीय जनता पार्टी केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बुथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बुथ विस्तारक योजना 2.0 की कार्यशाला केंद्र के बाद प्रदेश एवं प्रदेश के बाद जिला तथा जिले के बाद मंडलों में कार्यशाला आहूत की जा रही है इसी तारतम्य में खंडवा विधानसभा के नगरी क्षेत्र के दो मंडल कुशाभाऊ ठाकरे मंडल एवं अटल बिहारी वाजपेई मंडल की संयुक्त मंडल कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई इस कार्यशाला में शक्ति केंद्रों एवं भूतों पर जाने वाले विस्तारकको को अपेक्षित किया गया था। एवं उन्हें इस कार्यशाला में अपने शक्ति केंद्रों एवं भूतों पर किए जाने वाले कार्य के करणीय कार्य बताएं गए तथा भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा निर्मित बूथों के डाटा को डिजिटलाइजेशन करने के लिए ए पर किस प्रकार कार्य करना है एवं इस तकनीकी समय में संगठन कार्य कैसे डिजिटलाइजेशन होगा इसका प्रशिक्षण दिया गया एवं टीवी पर वीडियो के माध्यम से बताया गया कि संगठन ऐप में किस प्रकार से कार्य होगा
मंडल कार्यशाला को जिला महामंत्री एवं बुथ विस्तारक योजना के जिला प्रभारी राजेश तिवारी मंडलाध्यक्ष द्वय सुधांशु जैन एवं आशीष राजपूत ने और जिला आईटी संयोजक एवं बूथ विस्तारक योजना टोली के सदस्य श्रृंगी उपाध्याय ने संबोधित कर शक्ति केंद्र एवं बूथों और पन्ना समिति के निर्माण की प्रक्रिया बताई एवं करणीय कार्यो से अवगत करा कर पत्रक दिए गए बता दे कि भाजपा की यह योजना 14 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी एवं इस योजना पर मण्डल से 1 विस्तारक 1 बुथ पर 100 घण्टे मतलब 1 दिन में लगभग 10 घंटे कार्य कर भाजपा के विचारों को जनता तक पहुँचाने का कार्य कर हित लाभ भी दिलाने में मददगार होगा।
कार्यशाला में मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय राजेश डोंगरे,हरीश कोटवाले,जिलामहामंत्री द्वय अरुण सिंह मुन्ना राजेश तिवारी,जिला उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल,जिला मंत्री रक्षा प्रजापती, मण्डलाध्यक्ष द्वय सुधांशु जैन आशीष राजपूत, जिला आईटी संयोजक एवंजिला मीडिया सह प्रभारी श्रृंगी उपाध्याय किसान मोर्चा जिला महामंत्री जीवन डिंडोरे,निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा,निगम एमआईसी सदस्य द्वय राजेश यादव,सोमनाथ काले,नगर महामंत्री नीलेश निदाने उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष विशाल तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार मण्डल मंत्री प्रशांत मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!