गुना सूने घर में लाखों की सेंधमारी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

गुना। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चौधरी मोहल्ला में गल्ला व्यवसायी के सूने घर से हुई लाखों की चोरी के मामले में शातिर चोर को गिरफ्त कर करीब 2 लाख का माल बरामद किया है। आरोपी के विरूद्ध गुना कोतवाली में पूर्व से भी चोरी के 7 मामले दर्ज हैं। प्रकरण के खुलासे हेतु एसपी की ओर से 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया दीपाली जैन पत्नि सोनू जैन निवासी बड़ा जैन मंदिर के पास चौधरी मोहल्ला द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 6 जुलाई को घर को ताला लगाकर वह व अपने पति व बच्चों रिश्तेदारी में मुम्बई गई थी। 21 जुलाई की रात को वापस आकर देखा तो मकान के मेनगेट पर कोई दूसरा ताला लगा हुआ था, जो उनकी चाबी से नहीं खुला तो वह उस ताले को तोडक़र घर के अंदर गए। अंदर जाकर देखा तो पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था तथा अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उनके द्वारा घर का सामान चैक किये जाने पर अलमारियों में रखें कुल 2.90 लाख रूपये नगद एवं करीबन 2.50 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने गायब मिले। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस मामले में पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर अज्ञात चोर पर धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। वहीं पुलिस कप्तान द्वारा मामले की जांच के िलए एसआईटी गठित की गई। जिसमें कोतवाली से उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल सहित 3 आरक्षकों की एक विशेष टीम लगाई गई। टीम द्वारा आरोपी की पतारसी पठार मोहल्ला गुना निवासी शातिर चोर जयराज कुशवाह के रूप में कर ली गई। जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा सघन दविशें दीं गईं। जिसे बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी के उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 20-20 रूपये के नोटों की कुल 20 गड्डी, सोने के 02 जोड़ टोप्स, सोने का 01 पैण्डल व 08 दाने, चांदी की 02 जोड़ पायल, चांदी के 23 सिक्के कुल कीमती करीबन 02 लाख रूपये का माल बरामद कर लिया है। आरोपी जयराज कुशवाह द्वारा चोरी का शेष माल अलग-अलग 03 लोगों को बेचना बताया है। पुलिस द्वारा जिनके नाम ज्ञात कर लिये गये हैं एवं जिनके पीछे पुलिस टीम सरगर्मी से लगी हुई है। जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर चोरी का शेष माल बरामद किया जाएगा। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय पेश किया, जहां से आरोपी को प्रकरण से संबंधित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी के शेष माल की बरामदगी हेतु 04 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि चोरी के उपरोक्त मामले में गिरफ्तारशुदा आरोपी जयराज कुशवाह एक शातिर चोर है। जिसके विरूद्ध गुना कोतवाली में पूर्व से ही चोरी के 06 प्रकरण एवं आम्र्स एक्ट का 01 प्रकरण सहित इससे पूर्व के कुल 07 मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में सीएसपी श्वेता गुप्ता के अलावा टीआई अनूप कुमार भार्गव, अमित अग्रवाल, भूपेन्द्र सेंगर, प्रवीण दीवान, भानु तोमर, मनोज रघुवंशी, जितेन्द्र सिंह, लक्ष्मण भारती, लक्ष्मीनारायण पारस, धीरेन्द्र गुर्जर, रतन सिंह, आरक्षक संजय जाट एवं कुलदीप भदौरिया उल्लेखनीय भूमिका रही है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!