गेल इंडिया के सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत 203 दिव्यांगजनों को 34लाख 37 हजार के 284 उपकरणों का किया गया वितरण

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी

जनप्रतिधियों द्वारा वितरित किए गए उपकरण, ट्रायसाइकिल पाकर दिव्‍यांगजनों के खिले चेहरे

गुना 27 मार्च 2023
गेल इंडिया के सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर.) योजनांतर्गत कार्यक्रम में गुना जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोपीलाल जाटव विधायक गुना, माननीय अरविन्द धाकड अध्यक्ष जिला पंचायत गुना, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय एवं सचिन शर्मा, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, नगर पालिका उपाध्यक्ष धमेन्द्र सोनी, रविन्द्र भट्ट, राम कुमार शर्मा, श्रीमती सोनम जैन संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गुना, ए.एम. त्रिपाठी जनरल मेनेजर सीएसआर, नमिता त्रिपाठी गेल, श्री भूपेश गुप्ता मैनेजर गेल, के.पी. यादव मैनेजर गेल सहित अन्य अधिकारीगण एवं सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र गुना का स्टॉफ एवं एलिम्को के स्टॉफ की उपस्थिति में आज दिनांक 27.03.2023 को गेल इंस्टीट्युट ऑफ स्किल ट्रेनिंग सेंटर चिंताहरण मंदिर के पास, पुराने टोल टेक्स परिसर गुना में आयोजित किया गया। गुना जिले में माह दिसम्बर 2022 में गेल इंडिया के सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करने हेतु क्रियान्वित सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर.) योजनान्तर्गत जिला प्रशासन गुना और एलिम्को जो कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक सार्वजनिक उपक्रम है, के द्वारा आयोजित किए गए परीक्षण शिविरों मे कुल 203 लाभार्थीयों को चिन्हित किया गया था, जिन्हे 34,37,556 रूपये के 284 सहायक उपकरणों का वितरण इस शिविर के माध्यम से किया गया। चिन्हित लाभार्थियों मे से 56 दिव्यांगजनों को मोट्राइजड ट्रायसाईकिलों एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण विधायक गोपीलाल जाटव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित की गयी।


गेल इंडिया के सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत कार्यक्रम में कुल दिये जाने वाले सहायक उपकरण अंतर्गत आज मोट्रेट ट्रायसाईकल 56, ट्रायसाईकल 60, व्हीयलचेयर 25, बैशाखी 68, श्रवण यंत्र एवं बैटरी 16, MSEID KIT 23, वार्किंग स्टिक 29, C.P. chair 4, Sugamya Cane 3 उपकरण प्रदान किए गए।
स.क्र. 216/850/03-2023 फोटो 4 से 7
………………..

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!