गुना जिले के म्याना में है माँ मडीमंता माताजी का मंदिर जहाँ होती है हर भक्त की मनोरथ पूरी

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

लोकेशन म्याना गुना

मड़ी माताजी दर्शन कर हो जाती है हर इच्छा पूरी

म्याना कस्बे में नगर से 2 किलोमीटर दूर माँ मड़ी माताजी का अति प्राचीन मंदिर प्राकृतिक सुंदरता की बीच स्थित है यंहा बैसे तो बारह माह भीड़ रहती है मगर नवरात्रि में यंहा भक्तो का तांता लगा रहता है सुबह 6 बजे मङ्गला आरती में सेकड़ो भक्त शामिल होते हैं कहा जाता है कि इस आरती में शामिल होने के बाद भक्त जो भी मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है पुजारी रवि शर्मा से ने बताया कि पीढ़ियों से हमारा परिवार माताजी की पूजा करता आ रहा है माताजी दिन में तीन रूप बदलती हैं जो भक्त सच्चे मन माताजी से प्रार्थना करता है उसे माता के तीनों रूपो के दर्शन होते हैं


इस मंदिर श्री जगदंबिका सेवा एवं पर्यावरण समिति भी मंदिर के रख रखाव का विशेष ध्यान रखती है मंदिर का निर्माण कार्य भी समिति द्वारा कराया जा रहा है जिसमे समस्त कस्बेवासियों का सहयोग रहता है जिले की एक मात्र 51 फ़ीट की शिखर इसी मंदिर पर बनी है जो कि अपनी भव्यता को दर्शाती है
समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि म्याना का नाम माताजी के नाम पर पड़ा है और यंहा गणगौर तीज के अगले दिन भव्य मेला भरता है जिसमे महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए माँ से प्रार्थना करती है इसके अलावा पास ही एक प्राचीन गुफा स्थित है कहा जाता है भदौरा रियासत के राजा यंहा माँ की पूजा करने आते थे


एक प्राचीन बाबड़ी भी बिल्कुल मंदिर से लगी हुई है जिसमे एक समय शेर पानी पीने आया करते थे अब मंदिर के विकास के साथ हनुमानजी मंदिर और काल भैरब भगवान की स्थापना 5 वर्ष पूर्व की गई हे एक बार जब बर्तमान कैबिनेट पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया इस मंदिर पर दर्शन करने आये थे तब वह कांग्रेस से विधायक थे तब मंदिर प्रांगण में घूमते हुए उन्हें अहसास हुआ कि में आगामी समय मे मंत्री बनने वाला हूं और जब मंत्री बने तो पुनः मंदिर पर आए और सार्वजनिक मंच से उन्होंने इस घटना को सुनाया मा सबकी मुराद पूरी करती है
सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे आरती के बाद खीर प्रसादी का वितरण किया जाता है

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!