छौलेवाली मैय्या खण्डेरा के दरबार में आयोजित देवी जागरण,कविता पौण्डवाल एण्ड पार्टी ने दी देवी भजनों की दी रोचक प्रस्तुति,झूमे भक्त

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री के बड़े पुत्र पर्व चौधरी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में छौलेवाली माता रानी खण्डेरा दरबार में चैत्र नवरात्रि महोत्सव में पर्व महोत्सव देवी जगराते का आयोजन कराया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व सांची विस् क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी उपस्थित हुए।जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा नपाध्यक्ष सविता जमना सेन, संयुक्त संचालक एवं स्वास्थ्य डॉ श्रीमती नीरा चौधरी, युवा नेता पर्व चौधरी रौनक चौधरी बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।


सर्वप्रथम स्वास्थ्य मंत्री के बड़े पुत्र पर्व चौधरी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी डॉ नीरा चौधरी ने परिवार सहित छौलेवाली माता रानी के दरबार में मत्था टेका और पूजन हवन आरती कर मां जगदंबे रानी से खुशहाली सुख सम्रद्धि बनाए रखने की कामना की।इस पावन अवसर पर मन्दिर के पुजारी पण्डित ओमप्रकाश दुबे द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी पर्व चौधरी को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ चौधरी द्वारा माता के जगराते कार्यक्रम की शुरुआत मां जगदंबे के दरबार में पूजा अर्चना व ज्योति जलाकर की।वहीं देश की मशहूर भजन गायिका अनुराधा पौण्डवाल की पुत्री कविता पौण्डवल, आकृति मेहरा एंड पार्टी का मातारानी की चुनरी ओढ़ाकर फूलों के गुलदशते देकर मंच पर किया सम्मान।देवी जगराते का सफल संचालन बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर रम्मू भैय्या ने किया।


देवी भजनों की प्रस्तुति सुनकर देवी भक्त देर रात तक नाचते झूमते रहे….
पर्व महोत्सव के तहत आयोजित देवी जगराते के इस आयोजन में मां जगदंबे भवानी के भजनों को सुनकर देर रात तक झूमते नाचते रहे।जैसे ही मुंबई की भजन गायिका कविता पौण्डवल ने माइक हाथों में थामा और शेर पर सवार होकर आ जा अंबे मां सुनकर भक्तों की भीड़ थिरक उठी।इसके बाद आजा मां एक बार जगराते में आ जा खण्डेरा वाली माता….।इसके बाद आकृति मेहरा ने तेरे दर श की प्यासी मैं अंबे मां… जोरदार भजन सुनकर देवी भक्तों की जमकर तालियां बटोंरी।कविता पौण्डवल ने कभी श्याम बनकर कभी राम बनके चले आना प्रभू जी चले आना और आकृति मेहरा ने सत्यम शिवम सुंदरम भजन सुनाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!