रमजान माह:पुराना बस स्टैंड महामाया चौक क्षेत्र मे शाम ढलते ही बढ़ जाती है रोजदारों की खरीदी के लिए चहल-पहल

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

लोकेशन:- रायसेन

रायसेन।पवित्र माह रमजान पर्व बड़े ही शिद्दत और धार्मिक माहौल में मनाया जा रहा है।रोजदार रोजे रखकर इबादत करने में जुट गए हैं।
हम आपको यह बता दें, चांद दिखते ही पवित्र रमजान माह शुरू हो गया है। पूरे महीने मुस्लिम समाज के लोग रमजान में रोजा रखते हैं। और खुदा की इबादत करते हैं।
रायसेन शहर के महामाया चौक पुराना बस स्टैंड, क्षेत्र में शाम ढलते ही रौनक बढ़ जाती है । यहां पर बड़ी संख्या में फल फ्रूट, सिवईयां खीर नुक्ती सेव ब्रेड डबल रोटी खुरमे मिठाई इत्र अगरबत्ती सहित अन्य दुकानें लगी हुई है। मुस्लिम समाज जन बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा चहल-पहल पुराना बस स्टैंड इंडियन चौराहे ब क्षेत्र में रमजान माह में पूरे महीने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में चहल-पहल रहती है। यहां पर समाज जन बड़ी संख्या में खाने पीने और जरूरतमंद सामग्री की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, सभी तरह की दुकान है यहां पर लगी हुई है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!