ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक एसजे न्यूज एमपी
बांदरी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी स्थित रानी अवंती बाई लोधी बस स्टैंड प्रांगण में सैकड़ों युवाओं के साथ वृक्ष लगा कर यहां वृहद वृक्षारोपण महासंकल्प का आरंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने 1 अगस्त से बांदरी में भी खुरई की तरह अपनी ओर से फ्री कोचिंग सुविधा आरंभ किए जाने की घोषणा की। साथ ही सर्वाधिक वृक्ष लगाने के फोटो सीएमओ बांदरी के मोबाइल पर अपलोड करने वाली एक बेटी को 21 हजार रुपए का ‘वृक्ष वीरांगना पुरस्कार’ तथा एक बेटे को 21 हजार का ‘वृक्ष वीर’ पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया।
Leave a Reply