टीआई को SI ने थाना में मारी गोली थाना प्रभारी की हालत नाजुक

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

एमपी के रीवा स्थित सिविल लाइन थाना में आज दोपहर तीन बजे के लगभग चीख पुकार मच गई. जब सब इंस्पेक्टर बीआरसिंह ने थानाप्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा को उनके चेम्बर में घुसकर गोली मार दी. गोली लगते ही टीआई कुर्सी से गिर गए. पुलिस कर्मी दौड़कर पहुंचे और टीआई शर्मा को निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर टीआई शर्मा की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. घटना की खबर मिलते ही डीआईजी व एसपी मौके पर पहुंच गए थे. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि किसी मामले को लेकर आज दोपहर तीन बजे के लगभग टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा की एसआई बीआरसिंह से बहस हो गई. बहस बढ़ते ही हितेन्द्र शर्मा अपने चेम्बर में जाकर बैठ गए, कुछ पल बाद एसआई बीआर सिंह पिस्टल लेकर चेम्बर के अंदर आए और टीआई हितेन्द्र शर्मा को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर थाना में मौजूद स्टाफ में चीख पुकार मच गई, सभी लोग दौड़कर अंदर पहुंचे और टीआई श्री शर्मा को उठाकर निजी अस्पताल ले गए.बीवीएफसीएल को बंद होने से रोकने राज्यपाल से निवेदन जहां पर टीआई की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी मिथिलेश शुक्ला व एसपी विवेकसिंह भी मौके पर पहुंच गए थे. इस मामले को लेकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी का कहना है कि टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा के कंधे में गोली लगी है, जिससे उनकी हालत अत्यंत गंभीर है. वहीं पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि एसआई बीआरसिंह सीनियर थे, लेकिन किन्ही कारणों के चलते वीआरसिंह का प्रमोशन नहीं हो पाया है, ऐसे में जूनियर का आदेश देना बीआरसिंह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि यही कारण है कि बीआरसिंह ने वारदात को अंजाम दिया है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि एसआई बीआरसिंह दो पिस्टल लेकर टीआई के चेम्बर में घुसा था, जिसने टीआई श्री शर्मा को गोली मारी. गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर टीआई शर्मा को खून से लथपथ हालत में बाहर निकाला, वहीं एसआई को चेम्बर में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. चेम्बर के अंदर बंद होने के बाद भी एसआई बीआरसिंह ने पिस्टल से दो बार फायरिंग की. खबर है कि अस्पताल में भरती टीआई हितेन्द्र शर्मा को ब्लड की जरुरत पड़ी तो लोगों की भीड़ लग गई.

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!