मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेश कमेटी के आह्वान पर विधायक हर्ष यादव ने दिया एक दिवसीय धरनामहामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक एसजे न्यूज एमपी

देश के मणिपुर राज्य में लगातार हो रही हिंसा एवं महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ की गई हैवानियत के दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के संबंध में कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विधायक हर्ष यादव ने एक दिवसीय धरना देकर
महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कैलाश प्रसाद कुर्मी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि देश के मणिपुर राज्य में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। मणिपुर में विगत 3 मई 2023 से लगातार हो रही हिंसा में हजारों निर्दोष लोगो की जाने चली गई। जिसमे सबसे ज्यादा दंश महिलाओं को झेलना पड़ रहा है। विगत 4 मई को मणिपुर के कांग्पोक्सी जिले में महिलाओं को कितनी बेरहमी से निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया और उनके
साथ गैंगरेप किया गया, जिसकी जानकारी 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम हुई। महिलाओं के साथ हुए इस कृत्य से पूरा देश दुखित है। पिछले लगभग ढाई महीने से हिंसा से
कराहता मणिपुर में स्थानीय शासन-प्रशासन आज दिनांक तक शांति स्थापित नहीं कर सका है,जिससे देश सहित स्थानीय ग्रामीणजन बेहद आक्रोशित व आन्दोलित है।
मणिपुर हिंसा में 3 मई से लेकर 28 जून तक के आंकड़ों के अनुसार मणिपुर में 5960 एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें अधिकांश महिला उत्पीड़न के मामले है। उक्त घटना में एक महिला का पति जो करगिल का जांबाज रिटायर्ड सूबेदार जिसने करगिल मोर्चे पर देश को दुश्मन के नापाक इरादो से बचाया लेकिन दंगाइयों से अपने पत्नि की लाज नहीं बचा पाया जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन से उसे कोई मदद नहीं मिली। उक्त घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों द्वारा मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है।मणिपुर राज्य के निर्दोष लोगों को हिंसा से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने एवं महिलाओं के साथ की गई हैवानियत के दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। एवं एवं कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की स्वच्छ छवि से भयभीत विपक्षी दल, असामाजिक तत्वों ने उन्हें बदनाम, छवि धूमिल करने का घिनौना कृत्य किया है ऐसे असामाजिक तत्वों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, सुखदेव अरेले, संजय बृजपुरिया, सरमन लोधी, शिवराज सिंह ठाकुर, रामदास पाठक, संदीप कटारे,नीलेश रिछारिया,अनिल सिंघई,श्रीमती सीमा पाठक, श्रीमती भारती राजपूत,अरविंद साहू,गोवर्धन तिवारी,जितेंद्र काकोडिया सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!