शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ NEWS MP
बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने विगत दिनों भारी बारिश के कारण राष्ट्रमाता जीजा माता प्रतिमा परिसर में हुई क्षति का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि राष्ट्रमाता जीजा माता की प्रतिमा के निकट स्थान पर क्षतिग्रस्त हुए जलप्रवाह के स्थान पर आरसीसी का पक्का ड्रेन निर्माण करके परिसर की मज़बूत व सुन्दर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी तरह के जल प्रवाह से वह स्थान सुरक्षित रहे। इसके अतिरिक्त प्रतिमा परिसर के सामने स्थित हाई टेंशन लाइन के पोल की शिफ़्टिंग भी कराई जाए। प्रतिमा के पेडेस्टल की ऊँचाई बढ़ाकर प्रतिमा का पुनर्स्थापन किया जाए।
ज्ञात हो कि विगत दिनों बुरहानपुर में हुई भारी बारिश से जीजा माता प्रतिमा परिसर की दीवार और रैलिंग टूट गई हैं। श्रीमती चिटनिस एवं महापौर श्रीमती पटेल ने संबंधित अधिकारियों के साथ मौका स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, मराठा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील महाजन, मराठा समाज के राष्ट्रीय सचिव गणेश कापसे, मुकेश शाह, चिंतामन महाजन, धनराज महाजन, श्रीमती सावित्री बत्रा एवं नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply