मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से मिली पूरी राशि की गनती शुक्रवार देर शाम पूरी हुई. इधर श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल भेंटकक्ष और कार्यालय में नकद समेत मनीआर्डर के रूप में 1 करोड़ 20 लाख 96 हजार 738 रुपये व 166 ग्राम 380 मिलीग्राम सोना और 54 किलो 424 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप मिले हैं.गांवों के विकास में खर्च होती है राशिबता दें कि भगवान सांवरिया सेठ की महिमा मेवाड़ और मालवा के साथ-साथ अब पूरे देश में फैल गई है. अब गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ट्रक से लोग अपनी कामनाओं को लेकर भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. प्रतिदिन हजारों लोग भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है कि मंदिर मंडल की प्रतिमाह दान राशि लगभग 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस राशि को मंदिर के विस्तार विकास और मेंटेनेंस के साथ आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है.
Leave a Reply