जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कॉलेज के पास पुलिया का किया भूमिपूजन, 10 लाख की लागत से होगा पुलिया का निर्माण कार्य

ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक sj न्यूज एमपी

जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ने शासकीय कॉलेज के पास 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पुलिया का भूमि पूजन किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि कॉलेज के रास्ते में बीच में पड़ने वाले नाले के कारण बारिश के दिनों में छात्र छात्राओं के लिए निकलने में समस्या होती थी छात्र छात्राओं ने इस समस्या से मुझे अवगत कराया समस्या को देखते हुए तत्काल निराकरण के लिए मध्यप्रदेश शासन से 10 लाख की राशि स्वीकृत कराई। पुलिया निर्माण का कार्य तत्काल शुरू हो जाएगा पुलिया निर्मित होने के पश्चात छात्र छात्राओं के लिए रास्ते से निकलने में कोई असुविधा नहीं होगी उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच है कि मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राएं युवा पढ़ लिख कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें एवं मध्यप्रदेश एवं देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें। भूमि पूजन के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष सुधीर भाई राजपूत,जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार वरकडे, सरपंच श्रीमती सारिका दिनेश खटीक, उपसरपंच राकेश दुबे, मंडल महामंत्री गोपाल विश्वकर्मा, महामंत्री विमलेश श्रीवास्तव,महिला मोर्चा अध्यक्ष बेबी जैन, जिला महामंत्री विक्रम दीवान, सोशल मीडिया मंडल संयोजक कमलेश सोनी, मंडल मंत्री अशोक जैन, मीडिया प्रभारी प्रशांत पटेल, कार्यालय सह प्रभारी वैभव जैन, संदीप कटारे, सचिव मनीष दुबे अतुल राजपूत, राहुल ठाकुर, छोटे दुबे,नारायण यादव, ग्राम पंचायत केसली के समस्त कर्मचारी एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता,कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षक स्टाफ सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!