थाना देहात को मिली सफलता गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया 10 किलोग्राम गांजा ।

नीरज दांगी SJ न्यूज एमपी अशोकनगर

  • आरोपी ओडिशा राज्य से गांजा लाकर अशोकनगर मे कर रहा था तस्करी ।
  • आरोपी से पूछताछ पर अन्य आरोपियों के नाम भी आए सामने, पुलिस कर रही है धारा 29 NDPS के तहत कार्यवाही ।
  • निकाले जा रहे है आरोपी के अन्य राज्यों से भी आपराधिक रिकॉर्ड ।

मामला थाना देहात का है, दिनांक 12/07/2023 को थाना देहात पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की नई मंडी के पास एक व्यक्ति गांजा तस्करी के लिए किसी व्यक्ति से मिलने वाला है तथा गांजा देने बाला है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामले की गंभीरता देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे द्वारा उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह तथा उप निरीक्षक पुनीत दीक्षित के नेतृत्व में देहात पुलिस की टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया देहात पुलिस द्वारा सजगता से कुशलता पूर्वक अपने आप को आरोपी की नजरों से छुपाते हुए मुखबिर की सूचना की तस्दीक नई मंडी में आसपास सभी स्थानों पर की गई देहात पुलिस टीम को रात्रि करीबन 11 बजे नई मंडी के पास आरोन रोड पर मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार एक व्यक्ति एक पोटली के साथ किसी का इंतजार करते हुए मिला देहात पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही की जाने पर आरोपी कौशल उपाध्याय पुत्र वेजनाथ उपाध्याय निवासी सिरमौर जिला रीवा के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी ने पूछताछ पर ओडिशा, गुना तथा भिंड के अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए है जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 29NDPS के तहत कार्यवाही की जा रही है पुलिस द्वारा आरोपी का पीआर लिया गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी रोहित दुबे, उनि अक्षय कुशवाह, उनि पुनीत दीक्षित, सउनि पहलवान चौहान, सउनि मंजीत त्रिवेदी, सउनि संजय गुप्ता साइबरसेल सउनि अभिजीत विशेन प्र आर दीपक वैश्य, प्र आर देवेंद्र रघुवंशी, आर राजु रघुवंशी की सराहनी भुमिका रही ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!