संवाददाता नीरज दांगी अशोक नगर
नवागत कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बुधवार पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर न्यायालय, अधीक्षक कार्यालय,स्थापना, अपर कलेक्टर न्यायालय, सीएम हेल्पलाइन कंट्रोल रूम,लोक सेवा प्रबंधन,बाढ़ कंट्रोल रूम,ईगर्वेनेस,ईदक्ष केन्द्र,जिला निर्वाचन,आबकारी,नकल शाखा,महिला एवं बाल विकास,आदिम जाति कल्याण विभाग,पिछडा वर्ग,जिला योजना एवं सांख्यिकी,जिला सहकारिता,जिला पेंशन,खाद्य विभाग,जिला शहरी विकास अभिकरण,उद्यानिकी, जन अभियान परिषद,कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल,भू अभिलेख सहित अन्य विभागों में पहुंचकर कार्यालयीन कार्यो की जानकारी ली तथा उपलब्ध स्टॉफ की उपलब्धता एवं पंजी संधारण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये की सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु कॉल सेंटर के माध्यम से शिकायर्ता से बात कर निराकरण की कार्यवाही की जाए।बाढ़ कंट्रोल रूम नियमित रूप से वर्षा कीजानकारी एकत्रित कर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते रहे। उन्होंने ई दक्ष केन्द्रमें ई कोर्ट के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले निर्देशों का संधारण किये जाकर नस्ती कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर को प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केंन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा आरओ एवं एआरओ की बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये। जिला आबकारी अधिकारी से अवैध शराब की धरपकड़ एवं राजसात वाहनों के नीलामी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से आंगनवाडी केन्द्रों की स्थिति तथा नवीन आंगनवाडी भवनों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत बस्ती विकास के कार्यो तथा राहत प्रकरणों के संबंध में बात की । उन्होंने निर्देशित किया कि राहत प्रकरणों के निराकरण के संबंध में बैठक आयोजित की जाए।उन्होंने नकल शाखा में प्रदान की जाने वाली नकलों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन,अपर कलेक्टर श्री जी.एस.धुर्वे,एसडीएम श्री राहुलगुप्ता,डिप्टी कलेक्टर सुश्री रचना शर्मा,श्रीमती सुभ्रता त्रिपाठी साथ थे।
Leave a Reply