1.70 लाख वसूलने के चक्कर में टीआई सहित चार पर राजस्थान में लूट का केस दर्ज…

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

गुना।दो युवकों को छोडऩे के लिए पुलिसवालों द्वारा 1.70 लाख रुपए की वसूली की गई थी, इस मामले में राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश के टीआई सहित अन्य 4 पर लूट और अड़ीबाजी का केस दर्ज किया है, इस मामले का एक आडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में खुद चांचौड़ा टीआई पर भी केस दर्ज हुआ है।
राजस्थान के छबड़ा निवासी वतन सिंह मीना व देहरी निवासी शिवम यादव के परिजनों से रिहाई के बदले एक लाख सत्तर हजार रुपए मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित चांचौड़ा पुलिस थाने के स्टाफ ने वसूले थे। युवकों की शिकायत पर राजस्थान के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के कहने पर राजस्थान के बापचा पुलिस थाने ने मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित चांचौड़ा पुलिस थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर, आरक्षक राजीव, संजय व वकील मोहित के खिलाफ धारा 364 ए, 384, 120 बी व 390 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व रिश्वत के पैसे वापस करने गए पांच लोगों को बापचा पुलिस ने पकड़ लिया था। जिनमें गोविन्द विश्वकर्मा, बद्रीलाल उर्फ कल्लू, लड्ढूलाल, श्रवण मीणा और राजेश मीणा शामिल हैं। इस पूरे मामले की ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये है मामला-छबड़ा निवासी वतन सिंह मीणा व देहरी निवासी शिवम यादव 8 जुलाई को छबड़ा से पीपलखेड़ी बापचा जा रहे थे। रास्ते में आरोन फाटक के पास सिविल ड्रेस में चांचौड़ा पुलिस थाने के आरक्षक राजीव, संजय, समेत अन्य आठ पुलिस कर्मियों ने उनको रोका था और पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी पर ले गए और थाने न ले जाकर टीआई के सरकारी आवास पर ले गए थे, जहां पुलिस कर्मियों ने उन युवकों के परिजनों को यह कहकर फोन लगवाया था कि उनके लडक़ों के पास से स्मैक बरामद हुई है। इसके लिए पांच-पांच लाख रुपए पुलिस कर्मियों ने मांगे थे। बाद में फरियादी शिवम से 70 हजार रुपए और वतन सिंह से एक लाख रुपए लिए थे। यह मामला बड़ा और चांचौड़ा पुलिस थाने से पांच लोग यह पैसे वापस करने बापचा गए वहां हंगामा होने पर पुलिस ने पैसे वापस करने गए पांचों युवकों को पकड़ लिया था, जिन पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले में डीएसपी छबड़ा गिरधर सिंह चौहान का कहना है कि चांचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर सिंह दो पुलिस कर्मी और एक वकील नामजद हैं बाकी पुलिस कर्मी अज्ञात हैं, सबके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मैं इस पूरे मामले की जांच कर रहा हूं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!