मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में सुबह से बौछार गिर रही है। मंगलवार को श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2.5 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में दो दिन बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। भोपाल में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। ट्रफ लाइन एक्टिव होगी। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी।उज्जैन में मंगलवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश से कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।श्योपुर में सीप नदी पर बने रपटे को पार करते समय युवक बाइक समेत बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी की मदद से उसकी जान बचाई। हादसा मानपुर इलाके को ढोढर क्षेत्र से जोड़ने वाले रपटे पर हुआ। सोमवार को रपटे के ऊपर नदी का पानी तेज बहाव में निकल रहा था।इसके बावजूद एक शख्स अपनी बाइक को दूसरी तरफ ले जाने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक पानी के तेज बहाव में बहने लगी। 2 साल पहले आई बाढ़ के दौरान सीप नदी का मानपुर को ढोढर से जोड़ने वाला पुल टूट गया था। यह अभी तक नहीं बन पाया है। स्थानीय लोग रपटे से ही आना-जाना करते हैं।24 घंटे में- अति भारी बारिश : श्योपुरकलां में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।24 घंटे में- भारी बारिश : विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।24 घंटे में- हल्की बारिश : भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
Leave a Reply