ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन। साल के अंत में विधानसभा चुनाव 2023 होना है और ऐसे में चुनावी वर्ष में जिले में विभिन्न विभागों में तबादलों का दौर शुरु हो गया है। जिले के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर तीनों विधायको की अनुशंसा के आधार पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया से हरी झंडी मिलने के बाद तबादलों की सूची आने का क्रम शुरु हुआ। प्रशासनिक स्तर पर कई दिनों से तबादलों को लेकर चर्चाओं से लेकर मंथन का दौर चल रहा था। बीती रात को अचानक सोशल मीडिया पर तबादलों की सूची वायरल हुई तो इनमें अधिकांश प्रशासनिक ही हुए है। वहीं विभागों में ट्रांसफर सूची आने के बाद से शनिवार से ही रुकवाने ओर संशोधन कराने से लेकर जोर आजमाईश का दौर शुरु हो गया तो वहीं विभागों में खलबली मची हुई है। राजस्व विभाग में पटवारियों से लेकर राजस्व निरीक्षक, भूअभिलेख से लेकर पंचायत सचिव से लेकर अन्य विभागों की ट्रांसफर सूची जारी हुई है। हालांकि अभी निकाय से लेकर अन्य विभागों की सूचियां आने का इंतजार है।
जिले से बाहर की सूचियों पर अधिक नजरें…..
जिले में विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों से लेकर पुलिस अधिकारी जिन्हें जिले में तीन साल हो चुके है। इनकी सूची पहले ही जिला मुख्यालय ने मांग ली है। इस जद में कई टीआई से लेकर अधिकारी आ रहे है। तो वहीं लोक निर्माण विभाग से लेकर कृषि विभाग के अलावा नगर पालिका सहित उद्यानिकी विभाग के अलावा राजस्व अमले में भी ऐसे कई अधिकारी है जिनकी जिले में समयावधि पूरी हो चुकी है। ऐसे में जिले से बाहर की आने वाली सूची पर भी हर किसी की नजरें टिकी है तो इसे लेकर जोरआजमाईश भी इन दिनों राजनीति गलियारों से लेकर प्रशासनिक स्तर पर देखा जा रहा है।जिला मुख्यालय पर एक पुलिस अधिकारी, सिलवानी के एसडीएम का तबादला भी जिले से बाहर अन्य जिलों में होना चाहिए।क्योंकि इन दोनों अधिकारियों को तीन से चार साल बीत चुके हैं।
Leave a Reply