नीरज दांगी Sj न्यूज एमपी अशोकनगर
अशोकनगर- भारत सरकार के निर्देशानुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम व्यापक एवं पूर्ण रूप से स्वंयसेवक आधारित कार्यक्रम है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सभी के लिए शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। साक्षरता कार्यक्रम में सभी का सहयोग एवं योगदान रहे यह सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के विचार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संबंधी बैठक में व्यक्त किये।बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ.जैन ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में असाक्षरों के सर्वे का कार्य व्यापक स्तर पर वार्डवार कराया जाए। जिससे असाक्षरो की संख्या ज्ञात हो सके तथा उसी हिसाब से साक्षरता के कार्यक्रम आयोजित किये जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त नगरीय निकाय इस कार्य को रणनीति बनाकर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि साक्षरता के लिए जिले में बहुत कुछ करने की संभावना है। इसी संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सभी के सहयोग से साक्षरता अभियान को नई गति दी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में तथा अपने अधीनस्थ विभागों में साक्षरता के प्रति सजगता के साथ कार्य करे।उन्होंने कहा कि साक्षरता का कार्य सामाजिक सरोकार का कार्य है। इस कार्य को पूर्ण मनोयोग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि साक्षरता के क्षेत्र में पहले जो कार्य किये गये है,उन कार्यो के अनुभव एवं सफलता की कहानियां प्रकाशित कराई जाए। जिससे लोग जागरूक हो और इस अभियान से जुड़कर साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाये।बैठक में जिला समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री राहुल शर्मा ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान एपीसी श्री बलवीर बुंदेला द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के निर्देशों एवं क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री बृजेश पटेल,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,बीईओ,बीआरसीसी तथा विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply