ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन। चौथे पांचवें दिन भी बारिश नहीं हुई। तेज धूप, परेशान करने वाली उमस में दिन बीतने के बाद शाम करीब 5 बजे तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली, घटाएं छाईं, उम्मीद जागी कि बारिश होगी।लेकिन बादल फिर दगा दे गए। शाम करीब 7.30 बजे चंद छींटे मारकर मौसम फिर करवट ले गया। बारिश नहीं होना थी सो नहीं हुई। उधर बारिश को थमा देख किसानों ने रात दिन एक करते हुए अपने खेतों में बोवनी का काम जारी रखा है। खरीफ फसलों की बोवनी का काम खूब तेजी से हो रहा है, बारिश ने उन्हें मौका दिया है, तो वे पूरी तैयारी के साथ बोवनी में जुटे हुए हैं। दिन में ही नहीं, खेतों में रात को भी बोवनी का काम चल रहा है। जिले में अब तक 243.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल 4 जुलाई तक 208 मिमी बारिश हो सकी थी। लेकिन रायसेन जिले में इस बार जो बारिश हुई है वह सिर्फ जून तक की है।
जुलाई माह में एक, दो, तीन जुलाई को रायसेन तहसील में बिल्कुल बारिश नहीं हुई। जबकि जिले में भी नाममात्र की बारिश हुई है और 4 जुलाई का दिन भी रीता रीता बीत गया। शाम को आसार बने थे। लेकिन बारिश नहीं हुई और बादल विदा हो गए। इससे चौतरफा उमस का माहौल है और लोग परेशान हो रहे हैं।
Leave a Reply