डिलेवरी केस लेने के लिए खरबई जा रही108 एम्बुलेंस के इंजन में स्पार्किंग होने से अचानक लगी आग, इंजन से धुंआ उठने से मची अफरातफरी,आग बुझाने में युवाओं ने की सहायता

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन।मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े 7 बजे कॉल आने पर जिला अस्पताल की 108 एम्बुलेंस एक प्रसूता को लेने के लिए खरबई जाने के लिए जा रही थी।इस एम्बुलेंस में चालक सहित पत्रकार डैनी खान सवार थे।एम्बुलेंस जैसे इंडियन चौराहा सांची रोड़ पहुंची।तभी अचानक इंजन के अंदर वायरिंग में स्पार्किंग होने से धुँआ निकलने लगा तो एम्बुलेंस चालक सहित एम्बुलेंस में सवार लोगों में अफरातफरी मचने लगी।एम्बुलेंस में सवार लोग एक के बाद एक जान बचाने के लिए नीचे कूद गए।
लोगों ने बोनट खोलकर आग बुझाने में की मदद…. वरना बड़ा हादसा घटित हो जाता
मंगलवार को सुबह करीबन साढ़े 7 बजे कोविड सेंटर की बिल्डिंग के सामने सांची विदिशा मार्ग पर जैसे ही 108 एम्बुलेंस के इंजन में उठ रहे धुँआ और तारों में आग लगने से हड़कंप की स्थिति बनी रही।लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नासिर उल हक ,संजय खत्री,सुमित गोलू यादव ने बाल्टी और कैन में भरकर पानी उड़ेला तब कहीं जाकर आग बुझी।अगर यह हादसा कहीं जंगल के रास्ते में घटित हो जाता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था।एम्बुलेंस में सवार पत्रकार डैनी खान ने बताया कि एम्बुलेंस जिला अस्पताल परिसर में व रातभर की खड़ी थी।इंजन गर्म भी नहीं था।संभवत वायरिंग में स्पार्किंग होने की वजह रही होगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!