जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों से सभी का मन मोह लिया

मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना

जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक गतिविधियों से सभी का मन मोह लिया*

गुना। युवा एवं कार्य में खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र जिला गुना के द्वारा जिला युवा उत्सव का आयोजन मानस भवन गुना में किया गया। जिसमें उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव रहे। एवं अध्यक्षता विनीता जैन प्राचार्य कस्तूरबा कॉलेज गुना, अथिति सुनील अग्रवाल मानस भवन सचिव रहे। इस अवसर पर जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में कविता लेखन, चित्रकला,मोबाइल फोटोग्राफी,भाषण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके पश्चात समापन सत्र के मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक गोपीलाल जाटव, अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, विशेष अतिथि नीरज निगम प्रदेश

कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, मनोज भिरौरिया एनसीसी जिलाधिकारी, एस के सक्सेना, सारिका-क्षितिज लुंबा जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुना, समाजसेवी डॉ.सतीश चतुर्वेदी, शरद विरथरिया, जिला खेल अधिकारी अधिकारी दुर्गेश सक्सेना रहे। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र गुना उपनिदेशक एस एन जयंत के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से कहां की यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है उसी क्रम में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम जिला गुना में किया गया ।

इस कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन में युवाओं को प्रोत्साहन करते हुए इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के बारे में बताते हुए शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं नेहरू युवा केंद्र की सराहना की इस कार्यक्रम के आयोजन ब्लॉक स्तर पर भी होते रहना चाहिए ताकि ग्रामीण अंचलों के अधिक से अधिक युवाओं में प्रतिभागी भाग ले सकें और लाभ ले सकें सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र,शील्ड एवं चेक प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन अंकित भार्गव एवं राघवेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार अवधेश भार्गव के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में लेखापाल के उछाने, सतीश सैनी समाजसेवी,संदीप मेहरा,सुनील अहिरवार,गौतम शर्मा,प्रदीप केवट सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!