जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा

रिपोर्टर:- शेख आसिफ ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ खंडवा

दौरे के दौरान निरीक्षण करते जिला पंचायत ceo

जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने शनिवार को ग्राम पंचायत कालमुखी में मनरेगा अंतर्गत निर्मित बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण कर हितग्राही से चर्चा की गई। बायोगैस निर्माण के सम्बंध में तकनीकी जानकारी उपयंत्री श्री गौरव रघुवंशी द्वारा दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित केम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत में गौशाला का निरीक्षण कर सामुदायिक बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया।

संयंत्र बनने पर इसी संयंत्र से मध्याह्न भोजन पकाकर यही से वितरण को सुगम बनाने के विषय में भी चर्चा की गई। एनआरएलएम की दीदियों से समूह चर्चा कर नलजल वसूली और कचरा कलेक्शन में सहभागिता कर आर्थिक उन्नयन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कालमुखी में ही निर्मित किए जा रहे पेयजल कूप का स्थल निरीक्षण किया और कार्य को आगामी 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। पूर्व से स्थापित वृक्षारोपण पर एंटरक्रॉपिंग में देवारण्य योजना अंतर्गत औषधीय पौधों को रोपित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने ग्राम पंचायत डोंगरगाँव में मल्टी आर्च चेकडेम का निरीक्षण किया। साथ ही छेगांव माखन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ककरिया में वृक्षारोपण का निरीक्षण किया और ड्रिप से पौधों की सिंचाई के निर्देश दिए तथा समीप ही उपलब्ध जल संरचना के जीर्णोद्धार के विषय में भी बताया गया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी मरम्मत कार्य को देखा और किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत चिचगोहन में आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित दुकान और सिलाई सेंटर का भी निरीक्षण कर दीदियों द्वारा सिले जा रहे स्कूल ड्रेस की निर्मित की गई संख्या के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही नवाचार करने हेतु भी बताया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने ग्राम पंचायत रोहनाई में निर्मित किए गए अमृत सरोवर के उचित रखरखाव के लिए निर्देश दिये और ग्राम पंचायत नामली में निर्मित किए जा रहे अमृत सरोवर को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!