नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
रायसेन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया वीडियो कॉफ्रेंस में शामिल हुए।
वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा जिला स्तर पर लाड़ली बहना योजना संबंधी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई। स्वास्थ्य मंत्री को कलेक्टर अरविंद दुबे ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 25 मार्च से कैम्प लगाकर आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा आवेदन भरे जाने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र महिला योजना के लाभ से छूटे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply