मोहन शर्मा SJ न्यूज़ एमपी भोपाल
भोपाल। भोपाल के सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल से भड़की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग छठी मंजिल तक पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी है। इसके बाद रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुंचेंगे।
वहीं सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर दुर्भाग्यपूर्ण आग की घटना की जानकारी दी है। साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स, भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया है। प्रधानमंत्री ने भी मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के ऑफिस में एसी में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी है। जो फैलते-फैलते छठवें फ्लोर तक पहुंच गई। आग लगने के कारण फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं।
सीएम ने बनाई कमेटी
आग की घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर शामिल हैं। कमेटी प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगी।
कांग्रेस ने बताया साजिश
सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग पर सिसायत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि आज प्रियंका गांधी ने जबलपुर में कई घोटाले गिनाए तो सतपुड़ा भवन में आग लग गई। कई महत्वपूर्ण फाइलें खाक हो गईं। कहीं आग के बहाने घोटाले के दस्तावेज जलाने की सजिश तो नहीं।
Leave a Reply