लाडली बहना का मोर्चा संभाल रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बैठी हड़ताल पर कल कैसे होगी शुरू योजना हितग्राही परेशान

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफSj न्यूज़ एमपी बरेली रायसेन

प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना इस योजना की मॉनिटरिंग खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की जा रही है लेकिन यहां पर नगर परिषद बरेली में जो जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाडली बहना योजना को लेकर सोपी है उस योजना से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पल्ला झाड़ कर बीते कई दिनों से हड़ताल पर बैठी हुई है l
लाडली बहना योजना की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा 5 मार्च को की गई थी और इसका प्रारंभिक कार्य 15 से लेकर 25 मार्च तक किया जाना है कृषि योजना के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग को हिदायत देकर कार्य संभालने की जिम्मेदारी दी है परंतु प्रारंभिक तौर पर जब इस योजना की शुरूआत भी उसी समय से लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बैठी हुई है l
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के हड़ताल पर रहने के कारण लाडली बहना योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है l हर वर्ष साल मैं एक दो बार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका वेतन बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देती है और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास हड़ताल पर बैठ जाती हैं , इस हड़ताल को सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं बल्कि विपक्ष हड़ताल का समर्थन कर रही है l
दोपहर 10:00 बजे के बाद धीरे-धीरे गिनी चुनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हड़ताल स्थल पर पहुंच जाती हैं और जैसे ही 3:00 बजने को आते हैं धीरे-धीरे कर वहां से अपने घर को चली जाती l इनके हड़ताल पर होने से जहां लाडली बहना योजना का कार्य प्रभावित हुआ है वही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लटके हुए यहां से मिलने वाली योजनाएं भी हितग्राही में तक नहीं पहुंच पा रही हैं लाडली बहना योजना का कल कौन संभालेगा मोर्चा ध्यान देने वाली बात है

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!